शाहपुर: फोरलेन निर्माण के दाैरान हादसा, निर्माणाधीन पुल से गिरकर व्यक्ति की मौत

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां पुहाड़ा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज पर काम करते समय करीब 20 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की पहचान पृथ्वी (40) पुत्र अमरीक मसीह के रूप में हुई है। वह पंजाब के जिला गुरदासपुर की तहसील व ब्लॉक धारीवाल के गांव फतेह नंगल का निवासी था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब पृथ्वी फोरलेन परियोजना के तहत पुहाड़ा में बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज पर काम कर रहा था।

इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे करीब 20 मीटर नीचे जमीन पर आ गिरा। आनन-फानन में साथी कर्मचारियों द्वारा उसे उपचार के लिए शाहपुर के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला स्थित शवगृह में रखवा दिया है। वहीं मामला दर्ज कर लिया है और इस बात की छानबीन की जा रही है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और क्या निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...