अध्यक्ष को सरकारी सामान देने का अधिकार है क्या? – ऊष्मा चौहान
शाहपुर – कोहली
गत दिवस समुदायक भवन शाहपुर से हुए टैंक चोरी मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच में नगर पंचायत चेयरमैन ने क्लीन चिट दे दी है।
पुलिस थाना शाहपुर प्रभारी सुरजीत सिंह के बोल
पुलिस थाना शाहपुर प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि नगर पंचायत शाहपुर चेयरमैन उषा शर्मा सहित चार पार्षदों ने उस बारे एक लैटर दिया गया है, जिसमे उन्होंने माना है कि यह बायो डिजास्टर टैंक उनकी स्वीकृति से दिया गया है और इसके लिए शुल्क लिया जायेगा, यह चोरी का मामला नही पाया गया।
कार्यकारी नगर पंचायत अधिकारी शाहपुर चमन के बोल
वहीं कार्यकारी नगर पंचायत अधिकारी शाहपुर चमन ने कहा कि जिस सुपरवाइजर के अधिकार में यह समान होता है, उसने मुझे सूचित किया था कि एक टैंक गायब हुआ है और रजिस्टर में भी दर्ज नही है, जिस पर नियमो अनुसार सरकारी टैंक के चोरी होने की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवानी पड़ी।
पूर्व अध्यक्ष ऊष्मा चौहान के बोल
वहीं पूर्व अध्यक्ष ऊष्मा चौहान पार्षद वार्ड नंबर 2 पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत शाहपुर ने कहा कि मौजूदा अध्यक्ष और पार्षदों से पूछना चाहती हूं की आपको क्लीन चिट देने का अधिकार किसने दिया? कृपया अध्यक्ष बताएं कि सरकारी सामान को देने का अधिकार अध्यक्ष के पास है क्या ?
उन्होंने कहा कि सिर्फ यह दोषी को बचाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस भी सरकार के दवा में आकर इन्वेस्टिगेशन ना करके मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। ऊष्मा चौहान ने कहा कि हम तीन पार्षदों ने यह मामला निर्देशक अर्बन डेवलपमेंट के पास के पहुंचा दिया है और हमें विभाग पर पूरा विश्वास है।