शाहपुर – नितिश पठानियां
जिला कांगड़ा की जिला स्तरीय U-19 छात्रा वर्ग की मेजर गेम्स खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सी. आर. सी. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन में 06/10/25 से 08/10/125 तक किया गया। इसमें हॉकी, फुटबाल, जुडो, कुराश, कुश्ती, बास्केटबाल, वॉलीवाल, बैडमिंटन, हैंडवाल आदि खेलों की प्रतियोगिताएँ करवाई गई।
इन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुरगेला की 06 छात्राओं ने जुडो, कुराश व कुश्ती खेलों में भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन करते हुए छात्राओं ने जुडो खेल में 01 गोलड मेडल, 01 सिलवर मैडल, 02 ब्राउन्ज मैडल कुराश खेल में 02 सिलवर मैडल, 02 ब्राउन्ज मैडल तथा कुश्ती खेल 01 ब्राउन्न मैडल हासिल कर जिला भर में दुरगेला स्कूल व शाहपुर हल्के का नाम रोशन किया।
जिला स्तरीय U-19 छात्रा वर्ग की मेजर गेम्स खेल प्रतियोगिताओं में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रिया राणा जुडो खेल में व जिया शर्मा का कुराश खेल में चयन हुआ। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य विरेन्द्र पॉल गुलेरिया ने प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा व कोच राजेश कुमार व सभी खिलाड़ी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएँ दी।

