हिमखबर डेस्क
धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में शरारती तत्वों ने पंजाब रोडवेज की बस के शीशे तोड़ डाले। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पंजाब से आई बस को चालक-परिचालक ने मणिकर्ण बस अड्डे पर पार्क किया था, लेकिन गत रात शरारती तत्वों ने बस के शीशे तोड़ डाले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर शरारती तत्वों का पता लगाएगी।
एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन के बोल
एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले कि पुष्टि करते हुए कहा कि मणिकर्ण में इस घटना को स्थानीय लोगों ने अंजाम दिया या पर्यटकों ने यह काम किया है, पुलिस इसका पता लगाएगी। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

