हिमखबर डेस्क
पुलिस थाना धर्मशाला के तहत भाजपा विधायक सुधीर शर्मा की शिलान्यास पट्टिका को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। यह शिलान्यास पट्टिका कैंची मोड़ के समीप स्थापित थी। सुधीर ने यह शिलान्यास विधानसभा उपचुनाव से पूर्व तब किया था जब वह कांग्रेस पार्टी से विधायक थे।
दरअसल वह कैंची मोड पर सेल्फी प्वाइंट बनाना चाहते हैं और उन्होंने इसी साल कांग्रेस पार्टी से विधायक रहते कैंची मोड़ पर इसका शिलान्यास किया था। वर्तमान में सुधीर शर्मा भाजपा से विधायक हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं है। इसके चलते यह पता नहीं चल पाया है कि यह शिलान्यास पट्टिका किसने तोड़ी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा हितेश लखनपाल के बोल
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा हितेश लखनपाल ने कहा कि शिलान्यास पट्टिका तोड़ने की कोई सूचना या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। अगर कहीं शिलान्यास पट्टिका तोड़ी गई है तो मामले की जांच की जाएगी।