कांगड़ा, राजीव जसवाल
उपमंडल अधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने लोगों से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से वैक्सीन लगवाने की अपील की है, उपमंडल अधिकारी कांगड़ा ने बताया कि बीएमओ तियारा संजय भारद्वाज द्वारा कल के लिए जिन केंद्रों पर वैक्सीनेशन की जा रही कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत यह केंद्र पीएचसी तकीपुर, पीएचसी बगली, पीएचसी मोरथ जसाई, एचएससी खोली, एचएससी समेला, एचएससी रजियाना , एमसीएच तियारा और सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा हैं।