ऊना (12 फरवरी)-
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत बटूही के तहत 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित भलोह खड्ड पुल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से धमांदरी व अंबेहड़ा धीरज जाने के लिए सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि भलोला में भी पुल का निर्माण कार्य जारी है, जिसे तीन महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि घंडावल से बटूही के लिए सड़क का निर्माण का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.44 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है, जिसके बनने से लोगों को सुविधा होगी। इससे पहले उन्होंने घंडावल में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया।