विरेंदर कँवर ने 6.29 करोड़ के आर्थिक पैकेज के लिए केंद्र सरकार का जताया आभार

--Advertisement--
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन व अनुराग ठाकुर को कहा शुक्रिया
ऊना (1 जुलाई)- ऊना, अमित शर्मा 
कोरोना प्रभावित सेक्टरों को राहत देने के लिए 6.29 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज जारी करने के लिए ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने केंद्र सरकार का आभार जताया है।
आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कंवर ने फैसले की सराहना करते हुए कहा कि आर्थिक पैकेज से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन तथा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बधाई के पात्र हैं।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोविड प्रभावित सैक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए की गारंटीड स्कीम लांच की गई है और आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक किया गया है। इससे स्वास्थ्य क्षेत्र तथा पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को फायदा होगा।
छोटे कारोबारी इस स्कीम के तहत तीन साल के लिए 1.25 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं, जिसकी गारंटी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लाखों पर्यटक आते हैं तथा पर्यटन क्षेत्र से लोगों को रोजगार मिलता है। आर्थिक पैकेज के माध्मय से केंद्र सरकार ने टूरिज्म सेक्टर को भी बूस्टर डोज दिया गया है। योजना के तहत 5 लाख विदेशी टूरिस्ट वीजा मुफ्त जारी किए जाएंगे, यह स्कीम 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में आर्थिक पैकेज के तहत बच्चों से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं पर 23,220 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। साथ ही निर्यात क्षेत्र को भी कई रियायतें दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना प्रभावित सैक्टरों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है। इससे पहले भी 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया गया है। कुल मिलाकर इससे अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार को गति मिलेगी।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...