हारचकियाँ, राजेश:-
विभोर डांस अकेडमी हारचकियाँ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सीडीपीओ अशोक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में डांस अकेडमी लंज,हारचकियाँ व बन्देरु के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। अकेडमी के संचालक कोरियोग्राफर ब्रेव वरियाम ने बताया कि गत दिनों शिमला में महिला दिवस पर रैत विकास खण्ड की चंगर क्षेत्र की महिलाओं के एक समूह को उनके द्वारा तैयार कर जिला काँगड़ा का प्रतिनिधित्व करते हुए डांस परफॉर्मेंस हुई थी।
जिसमे कुसुम ठाकुर,कुसुम,प्रिया,पूनम,रजनी,,रजनी कौशल, ज्योति,सरवीण, अर्चना,दीक्षा इत्यादि के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।गौरतलब हो कि ब्रेब वरियाम ने चंगर क्षेत्र में पहला डांस स्कूल खोला था जिसमे बच्चों को नृत्य सिखाते हैं तथा क्षेत्र के जाने माने कोरियोग्राफर के रूप में प्रसिद्ध है। तथा हारचकियाँ के साथ साथ लंज व तहसील ज्वाली के बन्देरू गांव में भी डांस अकेडमी चला रहे हैं।
वहीं सीडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि विभोर डांस अकेडमी के द्वारा चंगर क्षेत्र के बच्चों को डांस के क्षेत्र में अवसर प्राप्त हो पाएंगे। तथा बच्चे पढ़ाई के साथ साथ डांस के क्षेत्र में भी अपना हुनर दिखा पा रहे है साथ ही विभोर डांस अकेडमी के कोरियोग्राफर ब्रेब वरियाम का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रसिद्ध गायक राजेश कुमार,कमल,मोनू,सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।