जवाली, (माधवी पंडित):
भाजपा विधायक अर्जुन सिंह की गृह पंचायत चलवाड़ा-एक में परिणाम में धांधली होने के आरोप लगे हैं तथा लोगों ने दोबारा से चुनाव करवाने की जोरदार मांग उठाई है। चलवाड़ा-एक पंचायत की समस्त जनता ने एकजुट होकर चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों व विधायक अर्जुन सिंह के खिलाफ भी आरोप लगाया है।
पंचायत प्रधान की उम्मीदवार सुलक्षणा कुमारी, उम्मीदवार सरिता देवी, समस्त जनता आशा रानी, सन्तोष कुमारी, मनजीत कौर, सेवा देवी, प्रीतो देवी, अंजू बाला, रक्षा देवी, सुषमा देवी, गुलशन रानी, बीना देवी, अनु कुमारी, रीता देवी, चंचला देवी, कर्नल करतार सिंह, सोम राज, राज कुमार, कैप्टन दिलबर सिंह सहित काफी जनता ने कहा कि विधायक अर्जुन सिंह के इशारे पर ही बार-बार गिनती की गई।
सुलक्षणा कुमारी, सरिता देवी ने बताया कि पहले मुझे विजेता बता दिया गया और बाद में बिना किसी शिकायत के दोबारा गिनती की गई तथा विधायक अर्जुन सिंह की खासमखास को धांधली करके जानबूझ कर विजेता बना दिया गया जबकि पहले उक्त महिला तीसरे स्थान पर थी। जनता ने कहा कि विधायक अर्जुन सिंह के भतीजा ने भी गालीगलौच किया तथा डराया-धमकाया।
पंचायत के अंदर ही सोमवार को खाली बैल्ट पेपर का बैग मिला लेकिन यह कहां क्यों रह गए जबकि चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद टीम समस्त बैल्ट पेपर को साथ ले जाती है। जनता में काफी रोष है तथा जनता की मांग है कि दोबारा से चुनाव होना चाहिए तथा किसी भी सूरत में पंचायत को लगने नहीं दिया जाएगा। जनता ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘चुनाव दोबारा हो’ के जोरदार नारे जोरशोर से लगाए गए। जनता ने कहा कि हम किसी भी सूरत में इस चुनाव को मान्य नहीं मानते तथा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति, चुनाव आयोग से की जाएगी।
क्या कहते हैं एआरओ प्रमोद राणा:
इस बारे में एआरओ प्रमोद राणा ने बताया कि हमने उम्मीदवार के कहने पर ही दोबारा से गिनती करवाई थी। उन्होंने कहा कि तीसरी बार गिनती के बाद ही रिजल्ट को घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि आरोप निराधार हैं तथा अगर किसी को कोई धांधली लगती है तो वो जांच करवा सकता है।