
मंडी – डॉली चौहान
पूरे प्रदेश में विधुत बोर्ड तकनीकी कर्मचारियों के साथ एक बाद एक लगातार दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला जिला मंडी विधुत मंडल धर्मपुर सब डिवीजन संधोल से सामने आया है। जिसमे गोविंद टी मेट जो की अभी अनुबंध पर कार्यरत थे। उनको 33 केवी लाइन पर जंपर करते समय करंट लग गया। जिसके कारण वो बुरी तरह से जल गए है व उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी टांडा मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है ।
गोरतलब है की जब भी कोई कर्मचारी लाइन पर काम करता है उस समय लाइन को सब स्टेशन से बंद करवाया जाता है परंतु प्रॉपर shut down के बाद भी बंद लाइन में करंट कैसे आ गया। ये जांच का विषय है।
विधुत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा व धर्मपुर इकाई यूनिट ने अस्पताल जाकर पीड़ित का कुशलक्लेम पूछा उन्होंने मुख्य अभियंता से भी जल्द पीड़ित परिवार को राहत देने और दुर्घटना के कारणों के बारे में जल्द पता करने का आग्रह किया है ।
तकनीकी कर्मचारी संघ इस तरह की घटनाओं को समय समय पर प्रबंधन वर्ग के सामने रख रहा है की स्टाफ की कमी भी इन हादसे का कारण है। इसलिए जल्द विद्युत बोर्ड में तकनीकी कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरे। परंतु विधुत बोर्ड प्रबंधन आंखे मूंद कर बैठा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने विद्युत बोर्ड प्रबंधन वर्ग से एक बार फिर मांग की है की इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तथा इस मामले में जिन भी कर्मचारियों व अधिकारियों की वजह से ये घटना हुई है उनके उपर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा इस पीड़ित परिवार को इलाज के लिए उचित आर्थिक सहायता भी बोर्ड करे ।
यदि विधुत बोर्ड प्रबंधन ने इन हो रहे हादसे पर कड़ा संज्ञान नहीं लिया तो यूनियन द्वारा जल्द उग्र प्रदर्शन कुमारहाउस के प्रांगण में किया जाएगा व सरकार के समक्ष भी पिछले 3 सालों में हुए हादसों की रिपोर्ट रखी जाएगी ।
