धर्मशाला-राजीव जस्वाल
कप्तान ऋषि धवन की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में हिमाचल ने सर्विसेज की टीम को 77 रन से हराया। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने 78 रन की अहम पारी खेली। आकाश वशिष्ठ ने अंतिम ओवरों में 29 गेंदों पर 45 रन की पारी खेल हिमाचल के स्कोर को 281 रन तक पहुंचाया।
टॉस जीतकर सर्विसेज ने हिमाचल को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। शुभम अरोड़ा के रूप में हिमाचल का पहला विकेट आठ रन पर गिर गया। इसके बाद प्रशांत चोपड़ा और दिग्विजय रांगी ने पारी को संभाला। दोनों ने 80 रन की साझेदारी की। रांगी 37 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। निखिल 16 और अमित कुमार 0 पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान ऋषि धवन बल्लेबाजी करने आए। प्रशांत के साथ ऋषि धवन ने पारी को संभाला। धवन ने 9 चौकों और एक छक्के की बदौलत 84 रन की पारी खेली।
जवाब में सर्विसेज की टीम 46.1 ओवर में 204 रन ही बना सकी। ऋषि धवन ने शुरूआत में टीम को दो झटके दिए। उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की और चार विकेट लिए। हिमाचल की ओर से सिद्धार्थ शर्मा और आकाश वशिष्ठ ने दो-दो और पंकज जयस्वाल ने एक विकेट लिया। हिमाचल के दूसरे गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की।
टॉप टेन में हिमाचल के ऋषि धवन और प्रशांत चोपड़ा
विजय हजारे ट्रॉफी में बल्लेबाजों की टॉप टेन सूची में हिमाचल के ऋषि और प्रशांत चोपड़ा भी हैं। प्रशांत 435 रन बनाकर इस सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ऋषि धवन 416 के साथ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। दोनों ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 5-5 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजों की सूची में ऋषि धवन सातवें स्थान पर हैं। धवन 14 विकेट ले चुके हैं। 4/24 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है, जो सेमीफाइनल में बना।
टीम इंडिया और आईपीएल के लिए मजबूत दावेदारी
हिमाचल के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया और आईपीएल के लिए दावेदारी पेश कर दी है। हिमाचल और सर्विसेज के बीच सेमीफाइनल में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा मौजूद थे। ऋषि, प्रशांत के अलावा सिद्धार्थ, विनय गलेटिया, आकाश वशिष्ठ, निखिल गांगटा चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकते हैं।
सुमित वर्मा, सचिव, एचपीसीए के बोल
हिमाचल टीम के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल को बधाई। हिमाचल पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में पहुंचा है। युवा इससे प्रेरित होंगे। फाइनल के लिए हिमाचल टीम को शुभकामनाएं। उम्मीद है इस बार हम विजेता बनेंगे।