रैत- नितिश पठानियां
13 नवम्बर को अभिलाषी यूनिवर्सिटी मंडी में आयोजित वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन इंडिया, मिस्टर एंड मिस हिमाचल बॉडीबिल्डिंग & फिटनेस मॉडलिंग चैंपियनशिप 2021 में रामा जिम रैत, काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश से नेरटी के रहने वाले कोच अंकुश राठौर के शिष्य अखिल ने जूनियर मिस्टर हिमाचल 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है।
इसकी के साथ रामा जिम रैत के प्रतुल कपूर ने वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ओशिनिया 2021 चैंपियनशिप में जूनियर ब्रोंज मैडल और बेस्ट पोसिंग ख़िताब अपने नाम किया है। साथ ही 55 किलोग्राम श्रेणी में अक्षय ने ब्रोंज मैडल का ख़िताब अपने नाम किया है। वहीँ सीनियर श्रेणी में 70 किलोग्राम में रोहिन ने ब्रोंज मैडल और अखिल ने सिल्वर मैडल अपने नाम किया है।
अपने शिष्यों की इस जीत पर कोच अंकुश राठौर में खुसी की लहर है। उन्होंने अपने सभी शिष्यों को ढेर सारी शुभकामनायें और बधाई दी है। हिमखबर से बात करते हुए अंकुश राठौर ने कहाँ की युथ को स्पोर्ट्स मैं आगे ले जाना ही उनका एक मात्र सपना और उद्देश्य है। जिसके लिए बह युथ की सपोर्ट के लिए हमेशा तत्पर है। ताकि देश का यह युथ नशे से दूर रहे, और अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सके।