लोक निर्माण मंत्री ने फोरलेन पर निर्मित भाड-रंघाव टनल का किया निरीक्षण

--Advertisement--

कहा..… स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा करना सरकार का दायित्व, लोगों की फोरलेन से संबंधित समस्याएं भी सुनी

शिमला – नितिश पठानियां

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कोटग़या पंचायत के अंतर्गत निर्माणाधीन भाड-रंघाव टनल का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग अथॉरिटी द्वारा शिमला के साथ लगते कैथलीघाट-शोघी-चमियाना-ढली तक फोरलेन का कार्य दो चरणों में आरंभ किया गया है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि कैथलीघाट से ढली तक फोरलेन में दो टनलों का भी निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट रूप से परियोजना अधिकारियों से कहा कि स्थानीय ग्रामीणों के हित सर्वोपरि है इसलिए सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए तय समय अवधि के भीतर फोरलेन का कार्य पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण के दौरान इस क्षेत्र के गांव भाड, नैइ, चडाऊ, चड़ोली, कोठगया, याण, रंघाव, डमेची, पुजारली, दगाह, क्वालग, मझार, चलौंटी तथा चमियाना क्षेत्र की जितनी भी सड़कें खराब हुई है व प्राकृतिक पेयजल स्रोतों को नुकसान पहुंचा है या बिजली के खंभें क्षतिग्रस्त हुए है उन्हें शीघ्र अति शीघ्र ठीक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण से प्रभावित ग्रामीणों के हितों की रक्षा करना, खेत-खलियान एवं मकानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाना भी सरकार का दायित्व है जिसके लिए उन्होंने परियोजना अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य में लगी एसपी सिंगला प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा संबंधित विभागों के साथ तालमेल बिठाकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से फोरलेन निर्माण कार्य किया जाना आवश्यक है ताकि ढली तक निर्माण कार्य समय अवधि के भीतर पूर्ण हो सके।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला से रामपुर-किन्नौर तक का क्षेत्र भी सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण है। इसलिए ढली से रामपुर बुशैहर तक फोरलेन पहुंचाने के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भी अधिकतर टनलों के माध्यम से ही सड़क निकालने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि सरकार द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों का सकारात्मक निष्कर्ष निकलेगा जिससे सीधे तौर पर स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त होगी।

क्यारनाला गांव के केवल राम के क्षतिग्रस्त मकान के पुनर्निर्माण के लिए मुआवजा देने के भी दिए निर्देश 

उन्होंने क्यारनाला गांव के केवल राम के क्षतिग्रस्त मकान के पुनर्निर्माण के लिए मुआवजा देने के भी परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी रहे उपस्थित  

इस अवसर पर परियोजना निदेशक राष्ट्रीय उच्च मार्ग आनंद सईया, तकनीकी प्रबंधक अचल जिंदल एवं सुमित बंसल, कॉन्टैक्टर महेंद्र गर्ग व संजय पांडे, टीम लीडर दीपक गुप्ता, रेजिडेंट इंजीनियर श्रीधर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस से गोपाल शर्मा, विभिन्न पंचायतों के प्रधान एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

एचपीयू हॉस्टल में प्रथम वर्ष की छात्रा से रैगिंग, फाइनल ईयर की छात्रा पर आरोप; जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में प्रथम वर्ष की...

हिमाचल की पांच बेटियां खेलेंगी Kabaddi World Cup, 14 को Bangladesh रवाना होगी टीम

हिमाचल की पांच बेटियां खेलेंगी Kabaddi World Cup, 14...