मंडी – अजय सूर्या
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोकसभा चुनाव के बाद मंडी का दौरा किया और प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने प्रेस को संबोधित करते कहा कि मंडी जिला में PMGSY-3 के तहत सड़कों के कार्यों को 18 महीनों में पुरा करने का निदेश अधिकारियों को दिया है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं मंडी जनता के फैसले का सम्मान करता हूं लेकिन जो मैंने घोषणाएं की है उनको बतौर लोक निर्माण मंत्री प्राथमिकता के तौर पर पूरा करने का प्रयास करुंगा। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में शहरी विकास व लोक निर्माण विभाग के केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात करुंगा और प्रदेश में विकास कार्यों में गति देने के सहयोग का आग्रह करुंगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत यहां से सांसद हैं लेकिन देखना ये होगा कि कितना जनता के विकास कार्यों में अपना सहयोग देगी उन्होंने कहा कि उनके साथ भी अगर विकास कार्यों की बात होगी तो उनके साथ हम चलेंगे और जो हार मंडी संसदीय क्षेत्र में हुई है उसका मंथन भी किया जाएगा।

