लंज – निजी संवाददाता
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला में चल रही अंडर 14 खेल कूद प्रतियोगिताओं का आज समापन हुआ। इन खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। चंगर क्षेत्र के अग्रणी स्कूल लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल दुराना के बच्चों ने इन खेलों में अपना परचम लहराया।
दुराना के बच्चों ने कबड्डी सेमीफाइनल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हारचकिया के साथ धमाकेदार जीत अर्जित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मे जहां एक और कोटला को होम ग्राउंड का फायदा था, उसके बाबजूद हर्षित,सक्षम, जतिन, आरुष व साथियो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी।
आपको बता दें कि अब आगे कबड्डी में 6 लड़कों की सलेक्शन हो गई है। बच्चों की इस शानदार जीत पर स्कूल प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने समस्त बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी।
स्कूल चेयरमैन किशोर चौधरी के बोल
स्कूल चेयरमैन किशोर चौधरी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि खेल बच्चों को अनुशासन तो सिखाती हैं। साथ में बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करती हैं।