लापता मुख्य आरक्षी के मामले ने पकड़ा तूल, SP को महिला पंचायत प्रधान की ये तल्ख चेतावनी

--Advertisement--

सिरमौर, 13 जून – नरेश कुमार राधे

हिमाचल प्रदेश के कालाअंब थाना के लापता मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वीरवार को एक तरफ मुख्य आरक्षी के गांव वालों ने प्रशासन की सख्त कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा तो दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर घेराबंदी की है।

सैनी की पत्नी सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा की घेराबंदी की। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने सिरमौर एसपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

पांवटा साहिब की नवादा पंचायत की प्रधान मेहराज खातून ने सख्त लहजे में कहा, यदि हमारा जसवीर भाई सुरक्षित नहीं लौटा तो वो पंचायत प्रधान की हैसियत से कह रही हैं कि एसएसपी सिरमौर को दफ्तर से घसीट कर बाहर निकाला जाएगा।

दो टूक शब्दों में ये भी कहा….हमें हर हाल में जसवीर भाई सुरक्षित वापस चाहिए, अन्यथा आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते आंदोलन किस स्तर पर होगा।

महिलाओं ने सीधे-सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन मीणा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एसपी साहब ने तो परिवार वालों को लापता होने की सूचना देना तक मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि जसवीर मंगलवार रात 10ः41 बजे से लापता है। गांव के सैंकड़ों लोग वीरवार तड़के साढ़े 3 बजे तक पुलिस थाना में बैठे रहे, लेकिन एसपी ने मिलना तक ठीक नहीं समझा।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने ये भी कहा कि यदि जसवीर को कुछ हो गया तो क्या एसपी बच्चों को पालेगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने ये भी कहा कि जसवीर के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, वो ईमानदारी से काम कर रहा था, लेकिन मानसिक तौर पर इतना प्रताड़ित कर दिया कि दो दिन बाद भी लापता जसवीर का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

गांववालों ने कहा कि जसवीर मंगलवार की रात से लापता है। उसका फोन व गाड़ी थाना में पड़े रहे, लेकिन सुबह तक किसी ने ये जानने की कोशिश नहीं की कि वो खुद कहां है।

इसी बीच ग्रामीणों ने जसवीर से घर वापस लौट आने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि जो भी मामला है, उसे बाद में देख लेंगे। साथ ही समूचे घटनाक्रम की जांच शिमला के अधिकारियों से करवाने की भी मांग की गई। इसी बीच मुख्य आरक्षी की पत्नी अनीता ने भी रो-रो कर पति से घर लौट आने की अपील की।

दीगर है कि मुख्य आरक्षी का करीब 10 मिनट का वीडियो बीती शाम से सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पांवटा साहिब के नवादा गांव के रहने वाले मुख्य आरक्षी जसवीर सिंह मंगलवार शाम से ही लापता हैं। भाजपा ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार की घेराबंदी की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने पत्रकार वार्ता में राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो से पता चला कि कालाअंब थाना का मुख्य आरक्षी लापता है। बिंदल ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

उधर, अंतिम समाचार के मुताबिक पांवटा साहिब के नवादा के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपायुक्त कार्यालय के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एकत्रित होना शुरू हो चुके थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...