लापता पति को ढूंढने के लिए पत्नी फेसबुक पर लगा रही गुहार

--Advertisement--

Image

ब्यूरो- रिपोर्ट 

ऊना जिले की नगर पंचायत गगरेट के बद्दी से लापता हुए युवक की पत्नी ने अब उसे ढूंढने के लिए इंटरनेट मीडिया पर गुहार लगाई है। अनिता सहगल नाम की फेसबुक आइडी से युवक की पत्नी ने लिखा, मेरे पति को ढूंढने में मेरी मदद करो।

मेरे पति 30 जनवरी 2022 को रात 9.30 बजे बद्दी, जिला सोलन से लापता हैं। अगर किसी ने उन्हें बद्दी के पास या किसी अन्य जगह पर देखा, हो तो कृपया हमसे संपर्क करें। हमारे कठिन समय में आपके छोटे से योगदान के लिए हम बहुत आभारी होंगे।

एक निजी कंपनी में कार्यरत सन्नी सूद रविवार को बद्दी से लापता हुआ है, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि स्वजन की ओर पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज में युवक रात करीब आठ बजे बैग लेकर जाता दिखा था। पांच दिन से लापता सन्नी की गुमशुदगी की दो फरवरी को थाना बद्दी में युवक के भाई ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

परिवार का कहना है कि पुलिस बेहद सुस्त तरीके से युवक को ढूंढ रही है। ऐसे में यदि कोई अनहोनी हो जाए, तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। परिवार अपने स्तर भी सन्नी सूद को ढूंढने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related