प्रदेश सरकार व कालेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर हुई नारेवाजी, कक्षाओं का किया वहिष्कार।
लंज/शाहपुर – नितिश पठानियां
आज राजकीय महाविद्यालय लंज में एसएफआई व एसएफआई छात्र संगठनों ने कालेज के गेट पर अपने अपने स्तर पर प्रदेश सरकार, कॉलेज प्रशासन व बिजली विभाग के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन करके कालेज में बिजली वहाल करने के लिए प्रदर्शन किया।
एसएफआई छात्र संगठन के अध्यक्ष अभिषेक चौधरी व एवीवीपी छात्र संगठन के अध्यक्ष नितिश मनकोटिया ने कहा कि अधिकारी व नेता खुद तो एयर कंडिशनर कमरों में वैठ जाते है व लंज कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे 400 से ज्यादा वच्चों को राम भरोसे छोड दिया है।
छात्र विना पंखों के कक्षाएं लगाने को मजवूर हो रहे है। बिजली ना होने की बजह से छात्रों के लिए वनाई गई कंप्यूटर लैब धूल फांक रही है व वच्चों को टंकियों का गर्म पानी पीने को मजवूर होना पड रहा है। छात्रों ने कहा कि अव उनका प्रदर्शन तव तक जारी रहेगा जव तक कॉलेज के लिए ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता है। हर रोज गर्मी से मरने से अच्छा है कि छात्र कक्षाएं ही न लगाए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष व अन्य छात्रों ने विधायक शाहपुर व एनएसयूआई को आडे हाथो लेते हुए कहा कि विधायक आपदा के नुकसान का जायजा लेने आऐ थे व लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाऊस के एसी रूम में वैठकर जायजा लेकर गए।
चुनावों के दौरान इसी सत्र से छात्रों के हितों को देखते हुए विधायक ने वादा किया था कि इसी सत्र से वीवीए व वीसीए की कक्षों सहित बहुत से कोर्स चलाने की उन्होने वात कही थी। लेकिन सव वादे हवा हवाई सावित होकर रह गए है। छात्रों ने कहा कि जरा जरा सी वात पर प्रदर्शन करनी वाली एनएसयूआई के नेता गायब हो गए है।
छात्रों ने कहा कि पहले ही लाईट न होने की वजह से बहुत से छात्र धर्मशाला, कांगड़ा व शाहपुर कालेजों में चले गए है। बहुत से वच्चे दूसरे कालेजों का रूख करने को मजवूर हो रहे है। छात्रों ने कहा कि यह हालत रही तो कालेज में वच्चों की संख्या में जो भारी गिरावट आ जाऐगी जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व विजली विभाग की होगी।
सहायक अभियंता बिजली विभाग के बोल
इस बारे में कुंदन सिंह सहायक अभियंता बिजली विभाग से बात हुई तो उन्होंने बताया कि लंज कॉलेज में मौके पर गए थे तथा ठेकेदार को टेंडर अवार्ड हो गया है। 10 दिन के अंदर ट्रांफॉर्मेर लगवा दिया जाएगा।