
लंज, निजी संवाददाता
पिछले दिनों वोह में हुई भीषण त्रासदी को देखते हुए महिला मंडल फेरा व युवा मंडल फेरा के सदस्यों ने इस त्रासदी के पिडित परिवारों के लिए गांव फेरा की तरफ से राहत सामग्री भेजी है.
महिला मंडल प्रधान सीमा देवी युवा मंडल के प्रधान शेर सिंह ने वताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए यह बहुत वडी त्रास्ती है. जिसके उत्थान के लिए सवको मिलकर प्रयासकरना चाहिए. इसी कडी को देखते हुए गांव के लोगों ने वोह के अपनी भाई वहनों के लिए यह रसद इक्क्ठा की है ताकि उन परिवारों को कुछ राहत मिल सके.
स्थानीय लोगों ने महिला मंडल फेरा व युवक मंडल फेरा के इस कार्य की प्रशंसा की है. महिला मंडल प्रधान ने वताया कि इस कार्य को अंजाम देने के लिए रूवी देवी, नीलम कुमारी,कुसुम कुमारी,वेगी देवी. आशा देवी, रामप्यारी संध्या देवी,सोऱब,शुभम, रितिक,वरियाम,मनूज,राजेश आदि का विशेष सहयोग रहा.
