हिमखबर डेस्क
रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) ग्रेजुएट लेवल की नई भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी सीईएन06/2025 विज्ञापन संख्या के अंतर्गत इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
5000 से अधिक पदों पर निकली इस भर्ती में अभ्यर्थियों से अंतिम तिथि 20 नवंबर, 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन लिए जाएंगे। रेलवे एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के जरिए स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट जैसे कुल 5810 पद भरेगा। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों में से हैं, तो इस भर्ती का फॉर्म जरूर अप्लाई करें।
आयुसीमा:
18-33 वर्ष। 1 जनवरी 2026 के आधार पर आयुसीमा की गणना होगी। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया:
सीबीटी- 1, सीबीटी-2, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट
सैलरी:
बेसिक पे 25500-35400/- इसके अलावा अन्य वेतन भत्ते भी मिलेंगे।
योग्यता:
उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपकी अधिकतम उम्र में रेलवे के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, माइनोरिटीज या ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए और अन्य सभी वर्गों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। स्टेज 1 क्लियर करने के बाद आरक्षित वर्गों को 250 रुपए और अन्य वर्गों को 400 रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे।


