नाहन, 20 अक्तूबर – नरेश कुमार राधे
हंसमुख व शालीन स्वभाव के रिटायर्ड जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. पीके स्वन्नी का निधन हो गया है। बीती देर शाम डाॅ .स्वन्नी ने विला राउंड स्थित अपने घर पर ही अंतिम सांस ली। 84 साल के डाॅ. स्वन्नी सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे।
बेटा राकेश मल्होत्रा तकरीबन पांच साल तक कैमिस्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहा। कोविड संकट के दौरान एसोसिएशन ने सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। डाॅ. स्वन्नी अपने पीछे पत्नी कांता स्वन्नी, बेटे तरुण व राकेश, बेटी पूजा चावला का भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं।
1938 में जन्में डाॅ. स्वन्नी ने जीवन के अंतिम पड़ाव तक स्वस्थ जीवन हासिल किया। कुछ अरसे से ही अस्वस्थ थे। वीरवार दोपहर डाॅ. स्वन्नी का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर किया जा रहा है।
उधर, कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर भटनागर सहित तमाम सदस्यों व पदाधिकारियों ने डाॅ. स्वन्नी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। साथ ही उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।