राम लला के दर्शनों के लिए अंदौरा से अयोध्या तक चलेगी विशेष ट्रेन

--Advertisement--

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी समयसारिणी के अनुसार विशेष ट्रेन सात फरवरी को दोपहर 3:50 बजे अंब-अंदौरा स्टेशन से चलेगी और 4.12 बजे पर ऊना स्टेशन पर होगी।

ऊना – अमित शर्मा

अयोध्या में श्री राम मंदिर का  निर्माण पूरा होने पर 22 जनवरी को राम लला यहां विराजमान होंगे। प्रदेश सहित जिला ऊनावासियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड सात फरवरी से विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। ऊना से सटे कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर जिले के श्री राम भक्त ट्रेन से अयोध्या का सफर कर राम लला के दर्शन कर पाएंगे।

ऊना से करीब 18 घंटे का सफर तय कर श्रद्धालु श्री राम मंदिर को निहारने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। दर्शन करने के बाद अगले रोज इसी ट्रेन में वापसी भी कर सकेंगे। बता दें कि रेलवे बोर्ड ऊना की ओर से अयोध्या के लिए देश भर में 1,000 ट्रेन विशेष तौर पर चलाई जाएंगी। इनमें से एक विशेष ट्रेन सात फरवरी को ऊना से अयोध्या के लिए चलेगी। ट्रेन में सफर के लिए बुकिंग की सुविधा जल्द शुरू होगी।

ये रहेगा ट्रेन का समय 
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी समयसारिणी के अनुसार विशेष ट्रेन सात फरवरी को दोपहर 3:50 बजे अंब-अंदौरा स्टेशन से चलेगी और 4.12 बजे पर ऊना स्टेशन पर होगी। यहां पर दो मिनट के ठहराव के बाद श्रद्धालुओं को लेकर ट्रेन अगले पड़ाव की ओर बढ़ेगी।

ऊना से वाया चंडीगढ़, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, आलमगढ़, लखनऊ होकर यह ट्रेन आठ फरवरी को सुबह 9:25 मिनट पर पावन भूमि पर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नौ फरवरी को अयोध्या स्टेशन से सुबह 11 :45 बजे अंब-अंदौरा के लिए रवाना होगी और 10 फरवरी को ट्रेन 5: 38 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पर होगी जबकि 6:15 बजे अंब अंदौरा स्टेशन पर होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related