राज्यपाल ने नशे के दुरुपयोग पर आधारित लघु फिल्म की जारी

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार सायं मंडी के सर्किट हाउस में नशे के दुरुपयोग पर आधारित लघु फिल्म ‘चिट्टा’ जारी की।

यह फिल्म मुख्यतः चिट्टे सहित नशे के बढ़ते प्रचलन व इससे जुड़ी समस्याओं के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाई गई है।

दीपक मट्टू द्वारा निर्देशित यह लघु फिल्म संगीत और प्रभावी कहानी के माध्यम से नशे के प्रति जागरूकता और इसके दुरूपयोग से जुड़े खतरों को दर्शाती है।

यह लघु फिल्म राज्यपाल द्वारा चलाए जा रहे ‘नशामुक्त हिमाचल अभियान’ से प्रेरित है। यह अभियान हिमाचल से नशे को जड़ से उखाड़ने पर केन्द्रित है।

इस फिल्म में गीत एवं संगीत दीपक मट्टू द्वारा तैयार किए गए हैं तथा शशी चौहान ने वीडियो का निर्देशन किया है। फिल्म में अभिनय सोनाली, मोनिका और मुकुल ने किया है। इस फिल्म को नगर निगम मंडी ने अपने नशा निवारण अभियान के तहत प्रायोजित किया है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने दीपक मट्टू और उनके दल को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह फिल्म समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

राज्यपाल ने नशा निवारण जैसी पहलों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया और कहा कि यदि युवा स्वयं इस समस्या से लड़ने के लिए सामने आएंगे तो हम अपने समाज को नशामुक्त बनाने में सफल होंगे।

शिव प्रताप शुक्ल ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में समाज के हर स्तर पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि समाज जागरूक बनेगा तो नशीले पदार्थों की मांग में कमी आएगी, जिससे नशा तस्करों की सप्लाई चेन भी टूटेगी। उन्होंने कहा कि यह समय नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का है।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर, नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र शर्मा, राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, उपायुक्त अपूर्व देवगन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कहां से होगा कांग्रेस का हिमाचल अध्यक्ष, इस पर तय होगा 11वां मंत्री, जानिए नए समीकरण

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष...

हिमाचल के प्राइमरी स्कूलों में अब मोबाइल एप से लगेगी शिक्षकों, विद्यार्थियों की हाजिरी; जानें

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में...