राजा का तालाब में नहीं मिल रहीं स्वास्थ्य सुविधाएं, लोगों को करना पड़ रहा अन्य राज्यों का रूख

--Advertisement--

Image

व्यूरो रिपोर्ट

कस्बा राजा का तालाब में कहने को दो सरकारी अस्पताल, मगर सुविधाएं जनता को एक में भी पर्याप्त नहीं मिल पा रही हैं। नतीजन कस्बे की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पड़ोसी राज्य पठानकोट, लुधियाना, जालंधर,और चंडीगढ़ पीजीआइ की खाक छानने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

राजा का तालाब का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले कई वर्षों से किराये के मकान में चल रहा है। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें इसी सोच को मध्य नजर रखते हुए एक समाज सेवी ने इस अस्पताल के लिए जमीन भी दान कर रखी है।

पूर्व राज्य सभा सांसद कृपाल परमार के आग्रह पर स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर राजीव सहजल ने राजा का तालाब का दौरा किया था। इस दौरान कस्बे के लोगों ने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदले जाने की प्रमुख मांग रखी थी।

इस अस्पताल के लिए जहां जमीन दान हो चुकी,वहीं बजट भी मंजूर होकर लोनिवि के पास पहुंच चुका है। मगर बावजूद इसके अभी तक इस अस्पताल का काम शुरू न होना जनता को समझ नहीं आ रहा है। जनसंख्या के हिसाब से इस कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

एक स्टाफ के सहारे चल रहा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र

आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में कभी एसडीएमओ बैठता था ,आज हालात इस कदर की सिर्फ एक स्टाफ सहारे ही डिस्पेंसरी को चलाया जा रहा है। एसडीएमओ का कार्यालय अब जवाली हल्के में शिफ्ट करके कस्बे की जनता से सौतेला व्यवहार किया है। इस स्वास्थ्य केंद्र से ही आसपास की 26 डिस्पेंसरियों को वेतन मुहैया कराया जाता था, पर आज तक दोनों हलकों के किसी भी मंत्री या विधायक ने उसकी तरफ नजर ए इनायत नही की है । इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 40 हजार हजार की आबादी के चलते यहां बड़ा चिकित्सालय खोला जाना चाहिए, लेकिन सरकार कोई ध्यान नही दे रही है। बड़ा चिकित्सालय खोला जाना तो दूर की बात इस डिस्पेंसरी में मिलने बाली तमाम सुविधाएं भी अन्य हल्के में खोल दी हैं। डिस्पेंसरी बाजार के बीचोंबीच होने कारण अक्सर बाहर वाहनों की कतारें, गंदगी की भरमार रहती है। इस डिस्पेंसरी को पौंगबांध विस्थापितों की सराय में शिफ्ट किए जाने की अटकलों का दौर चलता रहा जो सिरे नहीं चढ़ा है।

यह बोले पंचायत प्रधान

चकबाड़ी पंचायत प्रधान पिर्थी चंद का कहना कि इस डिस्पेंसरी को चकबाड़ी गांव में शिफ्ट किए जाने की प्रक्रिया चल पड़ी है। इस गांव के एक समाजसेवी ने डिस्पेंसरी के लिए भूमि दान करके समाजसेवा की मिसाल कायम की है।

यह बोले बीएमओ

फतेहपुर बीएमओ रंजन मेहता का कहना कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल पड़ी है। उन्होंने इस कार्यालय की रूप रेखा तैयार करके इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार को रिपोर्ट भेज दी, जल्द ही इस अस्पताल का काम शुरू हो जाएगा।

भवानी पठानिया ने यह कहा

हल्के के विधायक भवानी सिंह पठानिया का कहना की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदलकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना उनके चुनावी बिजन में शामिल रहा है। जल्द ही जनता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त स्टाफ की भी वह जल्दी व्यवस्था करवाने वाले हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related