यहां विधायक, डीसी, एसपी, एसडीएम, लेडीज के हाथों में जिले की कमान, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल

--Advertisement--

लाहौल स्पीति जिला अब महिलाओं के हाथों में है, महिला अधिकारी को ही डीसी बनाया गया, दोनों डिवीजन में एसपी भी महिला अफसर ही हैं।

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश का लाहौल स्पीति जिला अब महिलाओं के हाथों में है। प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने दुर्गम जिले की कमान महिला अफसरों को हाथों में सौंप दी। यहां की इकलौती सीट पर पहले से ही महिला विधायक थीं। जिसके बाद अब महिला अधिकारी को ही डीसी बनाया गया। साथ ही जिला से लेकर एसडीएम तक महिला अफसर ही हैं। ऐसा करने वाला यह देश का पहला जिला हो सकता है।

लाहौल स्पीति के दोनों सब डिवीजन केलांग और काजा की प्रमुख भी महिला अधिकारी तैनात हैं। यानी सुक्खू सरकार ने दुर्गम जिला लाहौल स्पीति की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथ में सौंप दी। जहां विधायक से लेकर डीसी, एसपी और एसडीएम भी महिलाएं बनाई गई हैं। यहां पर राज्य सरकार ने 2017 बैच IAS अधिकारी किरण भड़ाना को रविवार को ही DC लाहौल स्पीति बनाया। DC के तौर पर किरण भड़ाना की यह पहली पोस्टिंग है।

विधायक की गाड़ी का चालान करने वाली एसपी तैनात

हाल ही में कांग्रेस विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान को लेकर चर्चा में आई एसपी इल्मा अफरोज को लाहौल स्पीति में तैनात किया गया। इल्मा अफरोज इससे पहले SP बद्दी रह चुकी हैं। यहां पर इल्मा ने कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी की गाड़ियों के चालान किए थे। जिसका मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था।

केलांग और काजा डिवीजन में भी महिला अफसर तैनात

केलांग सब डिवीजन में SDM भी दो दिन पहले ही HAS अधिकारी आकांक्षा शर्मा को लगाया गया है। अभी यहां रजनीश SDM के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। दूसरा सब डिवीजन काजा है। काजा की SDM भी महिला HAS अधिकारी शिखा है। वह 2021 बैच की HAS अधिकारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...