नूरपुर – स्वर्ण राणा
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जिला पुलिस नूरपुर के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने मोहटली में एक युवक को 16 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान प्रथम कुमान निवासी मोहटली के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चिट्टे को कब्जे में लेकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

