मुख्य डाकघर पालमपुर में खुला महिला शक्ति केंद्र, स्वयं सहायता समूह के उत्पाद की हाेगी बिक्री

--Advertisement--

Image

व्यूरो रिपोर्ट

ग्रामीण विकास विभाग की परियाेजना ,राज्य ग्रामीण अाजीविका मिशन, के तहत ग्रामीण महिलाअाें काे प्राेत्साहित करने के लिए मुख्य डाकघर पालमपुर में बिक्री केंद्र की शुरूअात हुई। केंद्र का शुभारंभ अतिरिक्त जिलाधीश कांगड़ा राहुल कुमार ने किया इस अवसर पर उन्‍होंने ग्रामीण महिलाअाें काे बधाई दी।

उन्हाेंने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण अाजीविका मिशन के अंतर्गत डाक विभाग से एमअाेयू साइन करके डाकघराें में महिला शक्ति केंद्र खाेलने का निर्णय लिया है। इसमें स्वयं सहायता समूहाें की अाेर से निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित और बिक्री करने की सुविधा मिलेगी।

उन्हाेंने बताया कि यह याेजना महिला शक्ति केंद्राें में स्वयं सहायता समूह की अाेर से तैयार उत्पादों को बेहतर विपणन सुविधा प्रदान करने में कारगर कदम सिद्ध हाेगी। इन केंद्राेें में सस्ती दराें पर स्वयं सहायता समुहाें के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे अाैर गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

अतिरिक्त जिलाधीश ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व डाक विभाग के संयुक्त प्रयासों से ही महिला शक्ति केंद्राें काे खोलने में सफलता मिली हैं। गाैर हाे कि राज्य ग्रामीण अाजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाअाें काे प्राेत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने अनेकाें याेजनाएं संचालित कीं हैं। इसमें घरेलू महिलाअाें की अाेर से तैयार उत्पादाें काे उचित विपणन सुविधा प्रदान करने के लिए महिला शक्ति केंद्र खाेले जा रहे हैं। डाक विभाग के सहयाेग से संचालित याेजना में डाक विभाग काे भी अामदनी का साधन मुहैया करवाया गया है।

केंद्र के अंतर्गत बिक्री उत्पादाें का 10 प्रतिशत लाभ डाक विभाग काे दिया जाएगा जबकि शेष लाभ स्वयं सहायता समुहाें काे प्रदान किया जाएगा। मुख्य डाकघर पालमपुर में खुले महिला शक्ति केंद्र बिक्री कांउटर में पहले दिन ही काफी भीड़ रही व लाेगाें ने पारंपरिक उत्पादाें की खरीददारी में काफी रुचि दिखा।

इस अवसर पर उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए कांगड़ा सोनू गोयल, सहायक आयुक्त (विकास), बीडीअाे भवारना संकल्प गौतम समेत अन्य कर्मचारी व बुद्धिजीवी लाेग मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...