मुख्यमंत्री सुक्खू की घोषणाएं धरातल पर उतरना शुरू, देहरा की जनता खुश

--Advertisement--

नगरोटा सूरियां -बद्दी बस सेवा शुरू, इंडोर स्टेडियम बनाने के भी निर्देश

देहरा – शिव गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणाएं धरातल पर उतरना शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने बीते मई महीने में अपने कांगड़ा प्रवास के दौरान हरिपुर गुलेर की रैली में देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेक घोषणाएं की थीं।

जिन पर प्रदेश सरकार ने अब अमल शुरू कर दिया है। नगरोटा सूरियां-बद्दी बस सेवा शुरू होने के साथ खेल विभाग ने हरिपुर में इंडोर स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है।

खेल निदेशक ने जिला खेल एवं युवा सेवाएं अधिकारी कांगड़ा को इंडोर स्टेडियम से जुड़ी सारी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इससे पूरे देहरा विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है।

कांग्रेस मत्स्य पालन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व जिलाध्यक्ष देहरा नरदेव कंवर और ब्लॉक अध्यक्ष देहरा हरिओम शर्मा ने दोनों घोषणाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का धन्यवाद किया है।

उन्होंने कहा कि सुक्खू जी के गतिशील नेतृत्व में देहरा विधानसभा क्षेत्र ने विकास की रफ्तार पकड़ी है। सन ऑफ देहरा सुखविंदर सुक्खू ने क्षेत्र को अनेक प्रोजेक्ट दिए हैं। नगरोटा सूरियां से बद्दी के लिए बस सेवा शुरू होने पर नौकरी पेशा युवाओं को काफी राहत मिली है। इंडोर स्टेडियम बनने से युवा वर्ग खेलों की ओर आकर्षित होगा। इससे नशाखोरी पर भी लगाम लगेगी।

नरदेव व हरिओम ने बताया कि नगरोटा सूरियां से बद्दी एचआरसीटी बस सर्विस शुक्रवार से शुरू हो गई है। देहरा डिपो की बस पहले नगरोटा सूरियां से देहरा चलती थी। अब इसका रूट नगरोटा सूरियां से बद्दी कर दिया गया है। बस वाया सकरी, हरिपुर, देहरा, नैहरनपुखर, ढलियारा, भरवाईं, मुबारकपुर, अंब, ऊना, नालागढ़ चलेगी।

बस की टाइमिंग की बात करें तो बस नगरोटा सूरियां से सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर बद्दी के लिए निकलेगी। सकरी से 6 बजकर 5 मिनट, गुलेर से 6 बजकर 30 मिनट, हरिपुर से 6 बजकर 40 मिनट, देहरा से 7 बजकर 10 मिनट, नैहरनपुखर से 7 बजकर 20 मिनट, ढलियारा से 7 बजकर 25 मिनट, भरवाईं से 7 बजकर 50 मिनट, मुबारकपुर से 8 बजकर 15 मिनट, अंब से 8 बजकर 20 मिनट पर चलकर 9 बजकर 10 मिनट पर ऊना पहुंचेगी। ऊना से 9 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। नालागढ़ 11 बजकर 25 और बद्दी 11 बजकर 55 मिनट के करीब पहुंचेगी।

बद्दी से बस दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर नगरोटा सूरियां के लिए रवाना होगी। नालागढ़ से 1 बजे, ऊना से 3 बजकर 5 मिनट, अंब से 3 बजकर 45 मिनट, मुबारकपुर से 3 बजकर 50 मिनट, भरवाईं से 4 बजकर 15 मिनट, ढलियारा से 4 बजकर 40 मिनट, नैहरनपुखर से 4 बजकर 45 मिनट, देहरा 5 बजे पहुंचेगी। देहरा से 5 बजकर 35 मिनट पर निकलेगी। हरिपुर से 6 बजकर 10 मिनट, गुलेर 6 बजकर 20, सकरी से 6 बजकर 45 मिनट पर निकल कर शाम सात बजे नगरोटा सूरियां पहुंचेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...