मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने सुपर मैगनेट स्कूल के वार्षिक उत्सव में मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार

--Advertisement--

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज से हमीरपुर के विकास को दिए नए आयाम: सुनील शर्मा बिट्टू

हमीरपुर 14 दिसंबर – व्यूरो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने शनिवार को यहां टाउन हॉल में आयोजित सुपर मैगनेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन, सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि हमीरपुर को हिमाचल के शिक्षा के हब के रूप में जाना जाता है। यहां प्रदेश का नंबर वन डिग्री कालेज, एनआईटी, पॉलीटेक्निक कालेज, तकनीकी विश्वविद्यालय और कई बेहतरीन निजी शिक्षण संस्थान हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां मेडिकल कालेज स्थापित करके जिला हमीरपुर के विकास को नए आयाम दिए हैं। इस संस्थान को उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री एक बड़ी सोच के साथ कार्य कर रहे हैं। वह इस मेडिकल कालेज में कैंसर केयर संस्थान, नर्सिंग कालेज, एक अलग मातृ-शिशु अस्पताल और सभी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान कर रहे हैं।

सुपर मैगनेट स्कूल के बेहतरीन संचालन के लिए इसके चेयरमैन शगुन दत्त शर्मा और उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि विद्यार्थियों को उनकी रुचि और प्रतिभा के अनुसार ही प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को असफलता से कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए, बल्कि असफलता को ही सफलता की सीढ़ी बनाकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए जोकि एक सामान्य परिवार से निकलकर अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर प्रदेश के शीर्ष पद पर पहुंचे हैं। नशे की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने विद्यार्थियों को इससे दूर रहने तथा जीवन में सकारात्मकता को अपनाने की नसीहत दी।

उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन शगुन दत्त शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ये रहे उपस्थित

समारोह में एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस के पदाधिकारी, नगर परिषद के पदाधिकारी, प्रधानाचार्य वाटिका सूद और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...