
फतेहपुर – अनिल शर्मा
उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत मिन्ता के गाँब झड़ोली के किसान अश्बनी धीमान की एक दुधारू गाय ब एक बछड़ी की मौत लम्पी चरम रोग कारण हो गई । जिस कारण किसान को करीब 50 हजार रु का नुकसान उठाना पड़ा ।
किसान की पत्नी एबं बीडीसी तृप्ता धीमान ने बताया उनकी दुधारू गाय करीब सबा महीना बीमार थी जबकि बछड़ी करीब दस दिन बीमार पड़ी । बताया पशुपालन बिभाग द्वारा भी दोनों का उपचार किया गया लेकिन कोई राहत न मिली आखिरकार पहले गाय ब बाद में बछड़ी की मौत हो गई । उन्होंने ब अन्य लोगों ने सरकार से लम्पी कारण मरने बाले पशुओं के मालिकों को राहत राशि उपलब्ध करबाने की अपील की है ।
वहीं पशुपालन बिभाग के स्थानीय कर्मी बरुण भारती ने बताया उक्त पशुपालक के लम्पी से ग्रस्त पशुओं को बचाने का हरसम्भब प्रयास किया गया लेकिन नही बचा सके ।
बताया पँचायत क्षेत्र में और भी काफी पशु उक्त बिंमारी से ग्रस्त हैं । कहा लम्पी से मरने बालों पशुओं की सूची बिभाग के पास उपलब्ध करबाई जा रही है
