
कुल्लू-आदित्य
पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। शनिवार को अटल जयंती पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
मनाली के मालरोड़ के शुरुआत में ही रामबाग चौक के समीप विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हिमाचल को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक नहीं अनेक सौगातें दी है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को हिमाचल से प्यार था तथा कुल्लू-मनाली को वे अपना दूसरा घर मानते थे। मनाली के प्रीणी में इसलिए उन्होंने घर बनाया। मनाली के प्रीणी में अपना घर बनाने के बाद हिमाचल हमेशा अटल के दिल मे बसा रहा।
अटल जयंती पर आज उनकी प्रतिमा का अनावरण कर वह स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। वह मनाली की सुंदरता के कायल थे। मनाली में आकर उन्हें एक नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती थी। वाजपेयी ने मनाली में रहते हुए कई कविताएं लिखी हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दोपहर बाद करीब एक बजे पंचायतों में बनाए पुस्तकालयों का शुभारंभ किया। प्रीणी पंचायत के साथ जिले की 11 पंचायतों में पुस्तकालयों का निर्माण किया गया है। रामलाल, निहाल, कृष्ण ठाकुर, प्रदीप, जगदीश ठाकुर, राहुल तथा संजीव ने कहा कि जिले में पंचायत स्तर पर पुस्तकालयों के निर्माण से युवा पीढ़ी को पढ़ाई-लिखाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी।
