मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में झगड़ा, पालतू कुत्‍तों से कटवाया

--Advertisement--

Image

ऊना- अमित शर्मा

जिला ऊना के मदनपुर बसौली में लड़ाई-झगड़े का मामला सामने आया है। सेवानिवृत्त फौजी ने स्थानीय एक परिवार सदस्यों पर मारपीट करने व पालतू कुत्ते से कटवाने के आरोप लगाए हैं। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि बसोली निवासी 41 वर्षीय अनिल कुमार ने बताया कि वह मदनपुर में कपड़े की दुकान करता है। 11 वर्षीय बेटे सक्षम के साथ सुबह सैर कर रहा था।

इस दौरान वार्ड तीन बसोली के पास विद्यासागर के घर के पास पहुंचा तो उसका बेटा आशीष अपने पालतू दो कुत्तों को खाना सड़क पर खिला रहा था। आशीष के कुत्तों ने भौंकना  शुरू कर दिया। जब आशीष को कुत्तों को खाना गेट के अंदर खिलाने बारे कहा तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया।

उसी समय आशीष के पिता विद्यासागर व माता वीना देवी भी गेट के बाहर आ गए। उन्होंने भी ताने मारते हुए झगड़ा किया। यहां तक कि आशीष ने पालतू कुत्तों को ईशारा कर अनिल को कटवा दिया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related