शिक्षा विभाग ने नौ हजार शिक्षक और गैर शिक्षक की भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे भी कैबिनेट को भेजा जाएगा। इससे प्रदेश में नौकरियां का पिटारा खुलेगा। कोरोना संकट के बीच बेरोजगार बैठे युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा। प्रदेश सरकार ने बजट में नौ हजार भर्तियां करने की घोषणा की थी। इसके अलावा भी कै‍बिनेट में अन्‍य मुद्दों के ऊपर निर्णय लिए जा सकते हैं।