माता चिंतपूर्णी मंदिर के पास दीवारों पर लिखे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, जांच शुरू

--Advertisement--

ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि बताया कि जांच चल रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ऊना – अमित शर्मा

हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान समर्थित देश विरोधी तत्वों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। ऊना जिले में माता चिंतपूर्णी मंदिर के पास दीवारों पर बुधवार को खालिस्तान समर्थक नारे लिखे पाए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो भी इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें वह दीवारों पर लिखे नारे दिखा रहे हैं।

हैरानी का विषय है कि सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद मंदिर में अनेक सुरक्षा बल तैनात होने के बावजूद ये नारे कैसे लिखे गए न सिर्फ नारे लिखे गए बल्कि उनका वीडियो भी बनाकर सब जगह प्रसारित किया गया है।

वीडियो में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के नाम सन्देश जारी किया गया है जिसमे 1984 के दंगों में कांग्रेसी नेताओ पर आरोप लगाए है । फिलहाल पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ।

सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है साथ ही जिन दुकानों पर ये नारे लिखे है उन दुकानों के मालिकों से भी पूछताछ की जा रही है । हालांकि ये दुकाने अक्सर बन्द ही रहती है।

अंदाज़ा ये लगाया जा रहा है कि नारे लिखने वाले तलवाड़ा वाईपास की तरफ से आए होंगे। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। एसडीपीओ वसुधा सूद ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह पहली बार नहीं है कि प्रदेश में ऐसी घटना देखी गई है। पिछले साल 7 मई को धर्मशाला में तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के भवन के मुख्य गेट और दीवार पर देश विरोधी तत्वों ने खालिस्तान के झंडे लगा दिए थे। विधानसभा की दीवार पर पेंट से भी खालिस्तान लिख दिया था।

वीडियो के साथ भेजा गया मेसेज 

यह सीएम सुक्खू के लिए एक संदेश है कि सिख यह नहीं भूले हैं कि चिंतपूर्णी वह क्षेत्र है जहां नवंबर 1984 में कांग्रेस सीएम वीरभद्र के करीबी सहयोगियों के नेतृत्व में हिंदू दस्तों ने सिखों को मौत के घाट उतार दिया था।

एक बार जब हम खालिस्तान स्थापित कर लेंगे, तो हर कांग्रेस नेता 1984 की नरसंहार हिंसा में शामिल होगा। कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा”, पन्नून ने कहा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related