मां के दर्शनों को कतार में खड़ी महिला श्रद्धालु के पैर पर चढ़ा दी गाड़ी

--Advertisement--

Image

ऊना-अमित शर्मा

धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में होशियारपुर निवासी सत्या देवी अपनी बहू और बेटे के साथ लाइन में दर्शन करने के लिए जा रही थी लेकिन इस दौरान एक प्राइवेट वाहन ने महिला का पैर कुचल दिया, जिस कारण दर्शन करने की बजाय वह अस्पताल पहुंच गई। 65 वर्ष की महिला को चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

प्राप्त सूचना के अनुसार महिला लाइन में दर्शनों के लिए जा रही थी, ऐसे में एक प्राइवेट वाहन लाइन के साथ-साथ गुजर रहा था और महिला के पैर को कुचल दिया। गौरतलब है कि स्थानीय लोग कई बार पुलिस प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं कि रविवार को मुख्य सड़क पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी होती हैं, ऐसे में वाहनों को भीड़ में न भेजा जाए लेकिन अक्सर भीड़ वाले दिनों में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, जिस कारण कई बार हादसे हो चुके हैं।

चिंतपूर्णी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए हैं तथा उक्त वाहन की तलाश की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related