माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर पर जनेऊ का आयोजन।
कांगड़ा – राजीव जसवाल
माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में माँ बज्रेश्वरी प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर दिनांक 1 फरवरी 2025 (रविवार) को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुजारी सभा द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार (जनेऊ) का आयोजन किया जा रहा है।
इस शुभ अवसर पर मंदिर प्रांगण में कांगड़ी धाम के भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों को इस पावन कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया जाता है।
यज्ञोपवीत संस्कार के इच्छुक अभ्यर्थी निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं—
पुजारी तरुण शर्मा: 94188-19746
पुजारी मनमोहन शर्मा: 78340-08008
यह जानकारी पुजारी सभा के अध्यक्ष, पुजारी राम परशाद शर्मा जी द्वारा दी गई।
— पुजारी सभा,
माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा

