
ऊना-अमित शर्मा
जिला ऊना के पुलिस थाना हरोली के तहत पंडोगा में एक व्यक्ति ने महिला पर उसके दो चेक चोरी करने और उसके खाते से करीब 1.20 करोड़ रुपए निकलवाने का प्रयास करने का आरोप जड़ा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला पंडोगा के ही औद्योगिक क्षेत्र में एक उद्योग की संचालक बताई गई है।
पुलिस को दी शिकायत में पंडोगा निवासी रामपाल ने बताया कि उसके अर्बन बाघाट बैंक के दो चेक कहीं गुम हो गए थे। गुम हुए दोनों चेक पर उसने हस्ताक्षर कर रखे थे, जिसके चलते उसने फौरन बैंक को सूचना देकर इन दोनों चेक के मुकाबले किसी भी ट्रांजैक्शन नहीं करने की प्रार्थना की थी।
जबकि बैंक को सूचना देने से पहले इसी दिन पुलिस चौकी पंडोगा में भी इस संदर्भ में शिकायत दी थी। इसी दौरान रामपाल को 23 सितंबर को बैंक से उनके मोबाइल पर गुम हुए दो चेक में से एक के मुकाबले 1.20 करोड़ रुपए की असफल ट्रांजैक्शन का मैसेज मिला।
रामपाल ने बताया कि यह चेक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लगाया गया था, जिसके चलते उसने बैंक से यह चेक लगाने वाले की सूचना भी मांगी। 27 सितंबर को बैंक से उसे सूचना मिली थी उसके चोरीशुदा चेक के मुकाबले ट्रांजैक्शन करने वाले का पता चल चुका है। रामपाल ने बताया कि जब उसे इसी महिला द्वारा चेक लगाने की जानकारी मिली तो वह भी स्तब्ध रह गया। रामपाल ने दावा किया कि चोरी किए गए दोनों चेक में से एक अभी भी महिला के पास है।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
