ऊना- अमित शर्मा
अम्ब क्षेत्र के एक गांव की महिला ने दुकानदार पर उसके साथ छेड़छाड़ और आपत्तिजनक हरकतें करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर इस वारदात में नामजद किए गए उसके गांव के ही व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार छेड़छाड़ का उक्त मामला 11 फरवरी के है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह घर से अपनी बेटी के साथ आरोपित की दुकान में कुछ सामान लेने के लिए गई थी। इस दौरान आरोपित ने छेड़छाड़ की और उसके साथ आपत्तिजनक हरकतें भी करने लगा।
इसपर वह आरोपित से बड़ी मुश्किल से अपने आपको बचा घर पहुंची और आरोपित दुकानदार की इस हरकत की जानकारी फोन पर अपने पति को दी। महिला का कहना है कि इस बारे उन्होंने पंचायत से भी शिकायत की। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में आरोपित ले विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाकर उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आरोपित व्यक्ति को थाना में तलब करके उससे पूछताछ कर रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।