बिलासपुर, सुभाष चंदेल
बिलासपुर के भराड़ी थाना क्षेत्र के तहत गत रात्रि दो शातिर बदमाशों ने एक महिला को जबरदस्ती अगवा करने करने का प्रयास किया । बल्कि उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। तथा डंडे से बाजू पर प्रहार भी किया। गनीमत रही कि ऐन मोैके पर एक टैरक्टर वाले ने पीडित महिला के चिल्लाने की आवाज सुनी। जिससे वहां से शातिर बदमाश वहां से भाग निकले। अन्यथा कोई बडी घटना भी घटित हो सकती थी।
पुलिस ने पीडित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार गत रात्रि करीब साढे नौ बजे पीडित महिला का पति जब घर पर नहीं पहुंचा। पति का मोबाईल ंनबर बंद आ रहा था।
महिला पति की तलाश करते हुए घर से करीब दौ सौ मीटर की दूरी पर स्थित दायरा चौक के पास पहुंची तो वहां पर मौनू निवासी टिकरी बतैल तहसील बलद्धाडा जिला मण्डी व सतपाल निवासी उत्तर प्रदेश वहां पर गाडी में आए। व उसके पास गाडी रोकी। उसे गाडी में बैठने के लिए कहने लगे।
जब उसने इंकार किया तो उसका साथी सतपाल भी गाडी से नीचे उतर गया। उसे जबरदस्ती पकड कर गाडी में बिठाने लगे ।पीडित महिला जोर जोर से बचाने के लिए चिल्लाने लगी। तो शातिर बदमाशों ने उसके बाजू पर डंडे से प्रहार कर दिया। उसी क्षण जाहू की तरफ से रणजीत सिंह निवासी देहरा आया। जैसे ही वह ट्रैक्टर से नीचे उतरा। वह वहां से भाग गए।
पीडित महिला ने शातिर बदमाशों पर अश्लील हरकतें करने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने पीडित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।