महिला की जान बचाने में जुटा पूरा गांव, बारी-बारी पालकी में पहुंचाया अस्पताल

--Advertisement--

सड़क टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश, 25 लोगों ने 9 किमी तक पालकी उठाई, महिला को पालकी में पहुंचाया अस्पताल

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल के मंडी जिले के सराज की पहाड़ियों में मानवता फिर कीचड़ से सनी पगडंडियों में कंधों पर उम्मीदों की पालकी उठाए दौड़ी। पखरैर पंचायत के करसौली गांव की नर्वदा देवी जब दर्द से तड़पने लगी तो गांव के 25 लोगों ने बारी-बारी चार घंटे तक पालकी में उठाकर सड़क तक पहुंचाया।

30 जून की रात आई विनाशकारी आपदा से गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह तबाह हो चुका है। रास्ते के नाम पर केवल चट्टानें, कीचड़ और टूटे नाले हैं। जब नर्वदा देवी को बाजू और टांग में तेज दर्द हुआ, चक्कर आने पर स्वास्थ्य बिगड़ने लगा तो स्वजन और ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ा प्रश्न था…कैसे ले जाएं अस्पताल, उत्तर मिला… हिम्मत और सामूहिकता से।

25 गांववालों ने मिलकर पालकी तैयार की। महिला को पालकी में उठाकर नौ किलोमीटर यात्रा शुरू कर दी। रास्ता बेहद संकरा, फिसलन और जोखिम से भरा था। लगातार हो रही बारिश के बीच, नाले उफान पर थे और हर कदम पर जान का खतरा था लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें थमने नहीं दिया।

चार घंटे से भी ज्यादा समय लगे इस सफर में हर कदम पर एक नया संघर्ष था। कभी कीचड़ में फंसते पांव तो कभी बहते पानी में पालकी को संतुलन में रखना। आखिरकार महिला को देजी में सड़क तक लाया गया। वहां से उसे गाड़ी में नागरिक अस्पताल बगस्याड़ पहुंचाया। नर्वदा को वीरवार रात दर्द शुरू हो गई थी। रात को अस्पताल जाना संभव नहीं था।

कुछ दिन पहले गांव में राहत कार्यों के लिए आए सेना के जवानों ने दर्द आदि की दवा दी थी। उससे थोड़ा आराम मिला था। सुबह फिर स्वास्थ्य बिगड़ गया। आपदा के 18 दिन बाद भी सड़क बहाल न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। नर्वदा के पति चरण सिंह ने बताया कि करसौली में उनका घर संपर्क मार्ग से पांच मिनट की दूरी पर है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...