शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में आज 23/11/2024 से आस -पास के विद्यालयों से शिक्षा, तकनीक व शिक्षक आदान -प्रदान का समझौता ज्ञापन (M O U) अभियान का आयोजन किया गया है। प्राचार्य डॉ विश्वजीत सिंह ने बताया कि शाहपुर महाविद्यालय द्वारा नजदीकी विद्यालयों के साथ एक समझौता किया जा रहा है।
जिसमें उनके साथ विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों के कौशल, तकनीक व शैक्षणिक योग्यता में सुधार के लिए प्रयास किया जायेगा।जिसमें आज दो विद्यालयों भाली तथा सिहूआं से समझौता किया गया है। मंगलवार तक लगभग 08अन्य विद्यालयों से भी ऐसा ही प्रयास किया जाना लक्षित है।