महाकुंभ में घर बैठे डुबकी लगाने की नई स्कीम, आप भी जानिए

--Advertisement--

महाकुंभ में कराया जा रहा डिजिटल स्नान, घर बैठे डुबकी लगाने की नई स्कीम, वायरल वीडियो में इस शख्स का बड़ा दावा, 1100 रुपए में घर बैठे करें स्नान, त्रिवेणी संगम पर ऑनलाइन डुबकी

हिमखबर डेस्क

महाकुंभ मेला 2025 में लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो महाकुंभ में जाने की सोच तो रहे होंगे या फिर जाने की इच्छा रखते है और किसी कारणवश महाकुम्भ में सनान करने के नहीं जा पा रहे है तो उनके लिए एक अनोखी स्कीम सामने आई है और वो स्कीम है डिजिटल सनान की।

इंटरनेट पर महाकुम्भ के कई वीडियोस वायरल होते रहते है लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा वो जरा हटके है।क्यूंकि इस वीडियो में एक शख्स ने डिजिटल फोटो स्नान” सेवा की पेशकश की है, जी हाँ अगर आप महाकुम्भ में पवित्र सन्नान करना चाहते है तो यह शख्स कुछ ही घंटों में आपकी इस इच्छा को पूरी करने का दावा कर रहा है।

दरअसल यह शख्स भक्तों की तस्वीर की एक फोटोकॉपी विसर्जित करके शुद्ध करने का दावा कर रहा है और इसके लिए वह 11 सौ रुपए भी चार्ज कर रहा है। जिसके बाद इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अब इस वीडियो में यह शख्स क्या-क्या दावे कर रहा है।

आप खुद ही सुन लीजिये-

तो सुना आपने किस तरह दीपक गोयल नाम का यह शख्स लोगों को व्हाट्सएप पर अपनी तस्वीरें भेजेने कह रहा है और फोटो के प्रिंटआउट की पवित्र जल में डुबकी लगाने का दावा कर रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है।

तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और कई यूजर्स इस पर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…वाह क्या दिमाग लगाया है। भाई क्यों लोगों को मूर्ख बना रहे हो। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…जब एआई और व्यापारी एक साथ मिल जाएं तो लोग पागल बन ही जाते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...