हिमखबर डेस्क
“द हंस फाउंडेशन” द्वारा महाकाल ब्लॉक के मोलग गांव में 221 लोगों की निशुल्क नेत्र जाँच व स्वास्थ्य जाँच की गई जिसमें 155 लैव टेस्ट जैसे की शुगर, कोलेस्ट्रॉल, खून की जाँच आदि जाँच की गई और 10 कैटरैक्ट वाले लाभार्थी पाए गये जिन्हें सर्जरी के लिए सलाह दी गई और 113 लाभार्थीयों के चश्मे बनाये गये।
द हंस फाउंडेशन टीम से प्रोजेक्ट मैनेजर ओमप्रकाश प्रकाश वर्मा ने लाभार्थीयों को द हंस फाउंडेशन के बारे में और इस स्वास्थ्य शिविर के उदेश्ययों के बारे में विस्तारपूर्वक जागरूक किया।

ये रहे उपस्थित
स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक उज्वल, जीलोट, अभिषेक व मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता व मेल हेल्थ वर्कर अशोक व आशा वर्कर तनु, श्रेष्टा व अन्य साथी मौजूद रहे।
शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से समन्वयक निशांत, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर अली, सुमेधा, राजेश चिकित्सक अंकुर, शिवम, फार्मासिस्ट शुभम, अमोल, लैब टेकनीशियन सुमन, सुरिंदर व पायलट हरदीप, चमन मौजूद रहे।
अंत में लाभार्थियों ने इस कैंप के आयोजन के लिए द हंस फाउंडेशन टीम का तेह दिल से धन्यवाद किया।

