मरने से पहले बांध लिए हाथ-पैर, ताकि छटपटाना न पड़े, महिला ने निगला कीटनाशक, फिर पति को किया फोन

--Advertisement--

हमीरपुर के मौहीं गांव में 62 वर्षीय महिला ने निगला कीटनाशक, फिर पति को किया फोन

हिमखबर डेस्क

सदर थाना के अंतर्गत सेर मौहीं गांव की एक महिला द्वारा बड़े ही अजीबो-गरीब तरीके से अपनी ईहलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। आत्महत्या की इस घटना ने सबको चौंका दिया है। महिला की पहचान शकुंतला देवी (62) पत्नी सीताराम निवासी गांव सेर, तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस को महिला के शव के पास जहर की दो शीशियां भी बरामद हुई हैं।

शकुंतला देवी सोमवार शाम करीब चार बजे अचानक अपने घर से कहीं चली गई थी। बताते हैं कि सोमवार शाम करीब सात बजे महिला ने अपने पति को फोन किया और कहा कि उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसकी बात को उसके पति ने हल्के में लिया, क्योंकि कीटनाशक निगलने की कोई वजह नहीं थी।

रात को महिला घर नहीं लौटी उसके बारे में पूछताछ की गई। मंगलवार सुबह महिला घर के नजदीक खेत में ओंधे मुंह मृत पाई गई। उसके हाथ और पैर टेप से बंधे हुए थे। बताया जा रहा है कि महिला साधारण स्वभाव के कारण पहले भी घर से बिना बताए जा चुकी थी। पुलिस अधिकारियों की मानें तो महिला ने कीटनाशक का सेवन करने के दौरान छटपटाने के डर से टेप से अपने पैरों और हाथों को बांध दिया था।

घटना की सूचना मिलने के उपरांत सदर पुलिस टीम, डीएसपी (एलआर) हरीश गुलरिया और एडिशनल एसपी राजेश कुमार समेत फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है।

एएसपी राजेश कुमार के अनुसार महिला के शरीर पर कोई घाव या निशान नहीं मिले हैं। इसके साथ ही महिला का मोबाइल और कान की बालियां भी मौके पर ही मिले हैं। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुदकुशी का मामला है।

पहले रिश्तेदार ने भी ऐसे ही की थी खुदकुशी

जानकारी यह भी है कि लगभग तीन साल पहले उसकी रिश्तेदारी में किसी व्यक्ति द्वारा इसी अंदाज में कीटनाशक का सेवन करने के दौरान टेप से अपने हाथ-पैरों को बांध लिया था। इस घटना में उसकी भी मृत्यु हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका अनुसरण कर महिला ने भी इसी अंदाज में खुदकुशी को अंजाम दिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...