सोलन – रजनीश ठाकुर
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल की अध्यक्षता में आज लोकसभा चुनाव-2024 के सफल आयोजन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर उपमण्डलाधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
दिव्यांशु सिंगल ने कहा कि मज़बूत लोकतंत्र में प्रत्येक जन की भागीदारी अनिवार्य है। इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी पात्र मतदाता मतदान करें। उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार 51-नालागढ़ तथा 52-दून विधानसभा क्षेत्र में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों के माध्यम से सभी पात्र मतदाताओं को इस दिशा में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का मत लोकतंत्र को मज़बूत करने में सहायक बनता है।
उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीप गतिविधियों के तहत पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने और गलत प्रविष्टियों को सही करवाने के लिए जागरूक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को मतदान के सम्बन्ध में जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि पारम्परिक नाट्य दलों के माध्यम से 51-नालागढ़ तथा 52-दून विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी समाज के सभी वर्गों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में नायब तहसीलदार निर्वाचन नालागढ़ गोपीचंद डोगरा ने उपमण्डल स्तर पर विभिन्न विभागों से प्रतिनियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यवस्था में दिए गए कार्यों व जिम्मेवारियों के प्रति अवगत करवाया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर तहसीलदार नालागढ़ निशा आज़ाद, खण्ड विकास अधिकारी निओन धैर्य शर्मा, नायब तहसीलदार इन्द्र देव शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

