मंडी, 9 जनवरी – अजय सूर्या
पंडोह में राह चलते बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार आरोपी को पंडोह चौकी पुलिस की टीम ने मनाली से गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार को पुलिस ने जब्त किया है। सीसीटीवी व तकनीकी जांच के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो सकी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की तो पंजाब नंबर वाहन को ट्रेस किया गया। सीसीटीवी व तकनीकी जांच से कड़ियां मिलाती हुई पुलिस बीते रविवार को मनाली पहुंची और यहां पर्यटक वाहन को जब्त कर लिया। जबकि आरोपी चालक गुरपिंद्र सिंह 31 पुत्र लखविंद्र सिंह निवासी जस्सोवाल होशियारपुर पंजाब को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में आरोपी चालक को जमानत में रिहा कर दिया गया है।
एसएचओ सदर सकीनी कपूर के बोल
उधर, एसएचओ सदर सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम मुस्तैदी से कार्य करते हुए आरोपी तक पहुंची है। आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले में नियमानुसार जांच जारी है।

