मंडी, नरेश कुमार
कोरोना काल में जहां लोग शादियों में एकत्रित होने से नहीं मान रहे। वहीं मंडी के सैनी परिवार ने एक मिसाल पेश की है। यहां कोई बैंड बाजा व लोगों का हुजूम नहीं उमड़ा। दूल्हा अकेला ही अपने दुल्हन लेने के लिए रवाना हो गया। सैनी परिवार के मुखिया परस राम सैनी के इकलौते बेटे प्रियांशु की शादी 26 अप्रैल को यानी आज गुजरात की मन्विशा से तय है। लेकिन कोरोना संकट के चलते परिवार ने इस शादी को साधारण तरीके से करने का निर्णय लिया।
मंडी से शादी में केवल दूल्हा ही गुजरात गया है। उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी ऑनलाइन ही इस शादी को देखेंगे ओर वर वधु को आशीर्वाद देंगे। परस राम सैनी बताते हैं कि कोरोना के इस दौर में हमें ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है, इसलिए शादी तय समय पर हो, इसके लिए हमने इसे सूक्ष्म तरीके से करने का निर्णय लिया है। कोरोना के हालात ठीक होने के बाद बड़ा आयोजन करेंगे।