मंडी के गुलशन गर्ग बने वॉयस ऑफ शिवरात्रि, लुधियाना के विकास पहले रनरअप और करसोग के आनंद अनु रहे दूसरे रनरअप

--Advertisement--

मंडी के गुलशन गर्ग बने वॉयस ऑफ शिवरात्रि, लुधियाना के विकास पहले रनरअप और करसोग के आनंद अनु रहे दूसरे रनरअप, विजेताओं को डीसी अपूर्व देवगन ने किया सम्मानित।

मंडी, 5 मार्च – अजय सूर्या 

शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मंगलवार को आयोजित वॉयस ऑफ शिवरात्रि प्रतियोगिता में मंडी के गुलशन गर्ग वॉयस ऑफ शिवरात्रि चुने गए। उन्हें महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने 51,000 रुपये प्रदान कर सम्मानित किया।

गुलशन गांव कंदार सलापड़ जिला मंडी के रहने वाले हैं। प्रतियोगिता में पहले उप विजेता लुधियाना पंजाब के विकास विके रहे। उन्हें 31,000 रुपये प्रदान कर सम्मानित किया गया।

दूसरे उप विजेता गांव डमील पांगणा करसोग जिला मंडी के आनंद कुमार रहे। उन्हें 21,000 की ईनामी राशि प्रदान की गई। बेस्ट स्टेज परफार्मर शिमला के शुभम चोपड़ा चुने गए और यूनिक वॉयस में जोगिन्द्रनगर की रागिनी चुनी गई।

वॉयस ऑफ शिवरात्रि प्रतियोगिता तीन राउंड में करवाई गई। पहला राउंड बॉलीवुड सांग, दूसरा राउंड फोक या भक्ति और तीसरा राउंड फ्यूजन सेमी क्लासिक निर्धारित था।

विजेता गुलशन ने पहले राउंड बॉलीवुड गीत रमता जोगी गीत गाया। दूसरा राउंड में पहाड़ी गीत चल मेरी जिंदे नई दुनिया बसाणी गाया और फ्यूजन या सेमी कलासिक के तीसरे राउंड में सांबरे तोरे बिन जिया न जाए गाया।

विकास विके ने पहले राउंड में बॉलीबुड गीत तेरी दिवानी गाना गाया। दूसरे राउंड में पंजाबी लोक गीत जोगी उतर पहाड़ों आया तथा तीसरे राउंड में अलवेला सजन आयोेरे गाया।

आनंद कुमार ने पहले रांउड में बॉलीबुड गीत तुमसे मेरी लगन लगी गाया। दूसरे राउंड में सुकेत का फोक गीत लाड़ी सरजुए साठ बोलो गाया और तीसरे राउंड में कुहु कुहु बोले कोयलिया गाया।

निर्णायक मंडल में सहायक प्रोफैसर डिग्री कॉलेज सुजानपुर से डॉ उमा, सहायक प्रोफैसर डिग्री कॉलेज कोटसेरा से डॉ हेमराज चंदेल, सहायक प्रोफैसर डिग्री कॉलेज बिलासपुर से डॉ मनोहर और बालीबुड सिंगर अरविंद सिंह राजपुत शामिल थे। वॉयस ऑफ शिवरात्रि प्रतियोगिता एडीसी एवं सांस्कृतिक उप समिति के अध्यक्ष रोहित राठौर की देखरेख में आयोजित किया गया।

सभी विजेताओं ने कहा कि महाशिवरात्रि महोत्सव में वॉयस ऑफ शिवरात्रि का आयोजन करना जिला प्रशासन मंडी का सराहनीय प्रयास है। इससे नवोदित कलाकारों को इतने बड़े मंच में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। वॉयस ऑफ शिवरात्रि प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन के माध्यम से 10 प्रतिभागी चुने गए थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कहां से होगा कांग्रेस का हिमाचल अध्यक्ष, इस पर तय होगा 11वां मंत्री, जानिए नए समीकरण

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष...

हिमाचल के प्राइमरी स्कूलों में अब मोबाइल एप से लगेगी शिक्षकों, विद्यार्थियों की हाजिरी; जानें

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में...