भेड़खड्ड से 32 मील तक फोरलेन निर्माण युद्धस्तर पर शुरू, जद में आए 137 घरों को 37 करोड़ मुआवजा

--Advertisement--

Image

कोटला – स्वयम

उपमंडल ज्वाली के अधीन आने वाले क्षेत्र में पठानकोट-मंडी फोरलेन का कार्य ज़ोरों शोरों से चल रहा है। उपमंडल ज्वाली के अधीन फोरलेन का कार्य दो फेज में होना है जिसका कुल क्षेत्र करीबन 13 किलोमीटर बनता है।

पहले फेज में भेड़खड्ड से 32मील तक और दूसरे फेज में भनियाडी से तखनयाड़ तक कार्य होगा। पहले फेज में 37.64.88 हैक्टेयर मीटर जमीन को एक्वायर किया गया है जबकि दूसरे फेज में 10.37.46 हैक्टेयर मीटर भूमि को एक्वायर किया गया है।

उपमंडलाधिकारी ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम फेज में 50 मकान, दुकानें और दूसरे फेज में 87 मकान व दुकानें फोरलेन की जद में आई हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम फेज में 27 करोड़ का क्लेम होना था जिसमें से 26करोड़ 39लाख रुपए का क्लेम हो चुका है और शेष का क्लेम भी जल्द ही हो जाएगा।

वहीं, दूसरे फेज में 9 करोड़ 86 लाख 78 हजार रुपए का क्लेम होना था जिसमें से 50 लाख का क्लेम हो चुका है और एक करोड़ रुपए का क्लेम बनकर तैयार है जोकि जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अपनी दुकानों व मकानों को खुद ही उखाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले व दूसरे फेज का कार्य ज़ोरोंशोरों से चला हुआ है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...